महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के तीन प्रसिद्ध शिवालय के दर्शन

इस बार 21 फरवरी को महाशिवरात्रि (Mahashivrati) मनाई जा रही है जहां देश भर में शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भीड़ शिवलिंग की सेवा तथा पूजन अर्चना करने पहुंचे रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर हम आपको ऐसे तीन प्रसिद्ध स्थानों के बारे में बताएंगे जिनकी मान्यता काफी है और जहां देश विदेश से लोग पूजन अर्चना के लिए आते हैं।

पहली ओर, शिव की नगरी कहे जाने वाले सिवनी के दिघौरी में विश्व का सबसे अद्भुत, अद्वितीय शिवलिंग विराजित है। माना जाता है कि स्फटिक से निर्मित इस शिवलिंग जैसा विश्व में कहीं और शिवलिंग नहीं है, जहां दर्शन तथा पूजन अर्चना के लिए देश-विदेश से लोग पहुंचते हैं। मान्यता है कि स्फटिक के शिवलिंग पर अभिषेक से व्यक्ति की संपूर्ण इच्छाएं पूर्ण होती है। स्फटिक के शिवलिंग के दर्शन मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है। दुनिया के सबसे बड़े दिव्य स्फटिक शिवलिंग मंदिरों में से एक मध्यप्रदेश के सिवनी में भी स्थित है।

वहीं दूसरी देश विदेश में प्रसिद्ध खजुराहो के मंतगेंश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर मंदिर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जल अभिषेक किया। माना जाता है कि पहले आने वाले श्रद्धालु शिवसागर सरोवर में स्नान करते हैं जिसके बाद शिवसागर सरोवर का जल लेकर भगवान मतंगेश्वर को अर्पित करते हैं। वहीं शाम के समय शिव बारात का आयोजन भी किया जाता है।

वहीं, सतना जिले के बिरसिंहपुर गैवीनाथ धाम का इतिहास भी काफी प्राचीन है। मान्यता है कि गैवीनाथ धाम में स्थापित शिवलिंग को तोडने का औरंगजेब ने प्रयास किया था जिस शिवलिंग को छैनी हथौड़ों से तोड़ने के प्रयास के दौरान शिवलिंग में दरार आई जिसमें से लाखों की संख्या में मधुमक्खियाों ने लोगों पर हमला कर दिया, जिसके बाद सेना को जा नबचाकर भगाना पड़ा। तभी से लोगों का विश्वास बढ़ा और अब बड़ी संख्या में लोग शिवलिंग की पूजा करने आते हैं।

You May Also Like

More From Author