उमरिया के शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग

उमरिया। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस (Shikshak Congress) ने उमरिया जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जानकारी के मुताबिक शिक्षकों को बीएलओ एवं अन्य गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त करने को लेकर आवाज उठाई गई है। संगठन सदस्य ने बताया कि शिक्षक गुणवत्ता युक्त तभी शिक्षा दे सकेगे जब उन्हे अन्य गैर शिक्षकीय कार्यों से मुक्त किया जाएगा। बताया गया कि मुख्यमंत्री तथा स्कूल शिक्षा मंदिर द्वारा भी शिक्षकों को बीएलओ के कार्य से दूर रखने की बात कही गई थी लेकिन कुछ जिलों में यह कार्रवाई हुई लेकिन उमरिया जिले के शिक्षकों को राहत नहीं मिली। इस दौरान प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर नीखरा, संगठन प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी, प्रांत अध्यक्ष निर्मल अग्रवाल, प्रांतीय महामंत्री नवनीत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष भीम सिंह चतुर्वेदी मौजूद रहे।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author