उमरिया में अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन सख्त, 12 वाहनों पकड़ाए

उमरिया। उमरिया जिले में अवैध उत्खनन को रोकने के लिए, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर खनिज विभाग एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रेत से भरे वाहनों पर कार्यवाही की गई है। जिला खनिज अधिकारी मान सिंह एवं यातायात पुलिस प्रभारी अमित विश्वकर्मा ने बताया कि चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम झाला में लगभग 12 वाहनों पर कार्यवाही की गई जबकि इसके पूर्व में भी 2 ट्राली ट्रैक्टर पकड़े गए थे।

यातायात प्रभारी अमित विष्वकर्मा ने बताया कि चंदिया में 5 ट्रैक्टर एवं उमरिया में रेत-गिट्टी से भरे 5 हाईवा ट्रकों को रोककर कार्रवाई की गई है। बता दें कि उमरिया जिले में अवैध उत्खनन बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिस संबंध में शिकायतें आने के बाद जिला प्रशासन एवं पुलिस ने हरकत में आकर कार्रवाई करना शुरू की है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author