उमरिया कलेक्टर ने तीन कर्मचारियों को किया निलंबित

उमरिया। जिला कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने हितग्राहियों की शिकायत के समाधान कार्य पर उचित जबाव नहीं देने पर तीन कर्मचारियों को निलंबित किया है। बता दें कि इप दिनों जिला कलेक्टर, टीएल बैठक को ग्रामीण क्षेत्रों में लगा रहे है जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर निराकरण का प्रयास है।

उमरिया कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने बताया कि ग्राम बिछिया में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई जहां ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं कोजाना। जानकारी दी गई कि ग्राम एक पहाड़ी  इलाका है जहां पेयजल और विद्युत की प्रमुख समस्या है, क्षेत्र के लिए राज्य शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा है।

बता दें कि हितग्राही मूलक योजनाओं में लापरवाही पाए जाने पर जिला कलेक्टर ने सचिव, जीआरएस और पटवारी को निलंबित भी किया गया है जबकि रोजगार सहयोक को सेवा समाप्ती का नोटिस भेजा गया।

You May Also Like

More From Author