जरूरतमंदों को राशन किट बांट रहे पाली के स्वयं सेवक

उमरिया। कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना कर्फ्यू के दौरान गरीबों को रोजी रोटी का संकट हो चुका है, ऐसे में उनकी मदद के लिए आरएसएस के कार्यकर्ता आगे आकर भोजन और राशन बांट रहे हैं। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। आरएसएस के 100 से अधिक स्वयं सेवक, जरूरतमंदों को भोजन व राशन मुहैया कराने का निरंतर प्रयास कर रहे है जिसका परिणाम है कि अब तक पांच हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को राशन के पैकेट वितरित किए जा चुके हैं।

इस कार्य मे मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत पदाधिकारी अजय दास जिला कार्यवाह आदित्य शिवहरे नगर प्रमुख अंकित साहू, नगर सह प्रमुख बृजेश सिंह तिवारी, जिला धर्म जागरण प्रमुख अमित दत्ता, संजय साहू, देवेंद्र पनिका, प्रवीण तिवारी, वर्षा रजक, पीयूष, पुष्पेंद्र सिंह, आकाश पांडे, रवि प्रेमचंदानी, श्रवण महोबिया, फरसराम विष्वकर्मा व सैकड़ो स्वयमसेवी मौजूद रहते है।

Umaria – During the Corona curfew RSS workers are taking initiative to help poor families who are facing problem to earn for their livings. RSS workers of pali are providine free ration kit to poor family and also making them aware to be safe from Covid19 virus. Till now more than 100 volunteers of the RSS are making continuous efforts to provide food and ration to the needy ones, as a result of which more than 5 thousand needy ration packets have been distributed so far.

You May Also Like

More From Author