उमरिया के पाली के वार्ड 10 में गंदगी के कारण लोग परेशान

उमरिया। जिले की पाली नगर पालिका परिषद द्वारा साफ-सफाई को लेकर लाखों रुपए खर्च का ब्यौरा कागजों में तो दर्शाया गया है लेकिन जमीनी हकीकत इससे काफी परे है। नगर पालिका द्वारा चैराहो सहित मुख्य जगहों की दीवारों का रंगरोगन कर जागरूकता के लिए बैनर और स्लोगन लिख्वाए गए है लेकिन वहीं दूसरी ओर वार्ड में साफ सफाई नहीं होने से लोगों द्वारा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

  • वार्ड 10 में फैली गंदगी के कारण रहवासी परेशान
  • समय पर नहीं होती है साफ सफाईः वार्डवासी
  • वार्ड 10 में चल रहे लगभग 3 निर्माण कार्यः सीएमओ
  • गलियां सकरी होने के कारण हो रही समस्याः सीएमओ

पाली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत 15 वार्ड है जिन में लगभग 50 से 60 सफाई कर्मचारी तैनात है लेकिन उसके बाद भी हाल बेहाल है। वहीं वार्ड 10 के रहवासियों ने बताया कि समय पर सफाई नहीं होती है जिसके कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

वहीं मामले में पाली सीएमओ, आभा त्रिपाठी ने बताया कि वार्ड 10 में निर्माण कार्य चल रहे हैं जबकि गलियां काफी सकरी होने के कारण समस्या हो रही है, वहीं छोटे वाहनों की मदद से कचरा उठवाकर व्यवस्थाएं सही किए जाने का आश्वासन दिया गया।

You May Also Like

More From Author