सिरोंज में शिकार करने की फिराक में घूम रहे तीन लोग गिरफ्तार

विदिशा। जिले की सिरोंज में वन विभाग ने शिकार करने की फिराक में घूम रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गरेठा बीट में संदिग्धों के घूमने की सूचना मिली थी जिसके बाद वनविभाग रेंजर राजकुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मौके से तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई।

  • गरेठा बीट में संदिग्धों के घूमने की मिली थी सूचना
  • मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा
  • शिकार में उपयोग होने वाली सामग्री भी जप्त

सिरोंज रेंजर, राजेश अहिरवार ने बताया कि बीते दिनों रात के समय सूचना मिली थी कुछ सिंदिग्ध व्यक्ति शिकार करने की फिराक में हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से शिकार में उपयोग किया जाने वाला सामान भी जप्त किया है।

हालांकि तीनों आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 51 के तहत अपराध दर्ज कर है। इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका डिप्टी रेंजर सुरेश शर्मा, बीटगार्ड गरेठा वीर नारायण जोशी, वनरक्षक आशीष रघुवशी का योगदान रहा।

You May Also Like

More From Author