International Women’s Day : विदिशा में समाजसेवी महिलाओं का होगा सम्मान

विदिशा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर द प्राइड होटल विदिशा में महिला समूह की बैठक आयोजित हुई जिस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तालरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं वुमन पावर क्लब के संयुक्त तत्वधान में महिला दिवस के 1 दिन पहले 7 मार्च को द प्राइड होटल में विदिशा शहर के लिए सेवा कार्य करने में जिन महिलाओं ने विदिशा शहर में अपना योगदान दिया उन सभी महिलाओं का सम्मान किया जाएगा जिसमें सीमा सेठी महिला विंग CAIT राष्ट्रीय अध्यक्ष,इलेक्ट्रोनिक कारपोरेशन भोपाल GM अंजू भदौरिया, CAIT प्रदेश उपाध्यक्ष अंशु गुप्ता का सम्मान किया जायेगा।

कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में मातृ शक्तियों कार्यक्रम ने अपने अपने सुझाव रखें,इस दौरान सुचिता सोनी, रितु देवालिया, मोनिका शर्मा, अनुभा जैन, जया श्रीवास्तव, रश्मि चंदेल, मोना राजपूत, कुसुम मीना, उर्मिला तिवारी, मंजू पांडे, मंजू राजपूत, बबिता भार्गव, अंबिका कुमार, लता शुगानी, जया लीलानी, ममता नेमा, सीमा शर्मा, दीप शिखा शर्मा, शुद्ध चौधरी, रश्मि सावला, मंजू राजपूत, सुषमा पाठक, शशि शिलाकरी, आरती शर्मा, शालनी भार्गव, प्रीति कोर आदि उपस्थित रहीं।

You May Also Like

More From Author