इस योजना से किसान हो सकते हैं आर्थिक तौर पर समृद्ध

न्यूज़ डेस्क – आर्थिक तौर पर कमजोर किसानों के लिए यह वीडियो काफी जानकारीपूर्ण साबित होनी वाली है। इसी वीडियो के जरिए हम आपको भारत सरकार की उन योजना से रूबरू कराएंगे जिनका फायदा उठाकर किसान, आर्थिक तौर पर समृद्ध हो सकते हैं। किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए देने वाली किसान सम्मान निधि योजना में केन्द्र सरकार ने दो और अतरिक्त योजनाओं को जोड़ा है जिसका सीधा फायदा किसान उठा सकते हैं।

किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana), किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) और किसान मानधन योजना (Kisan Mandhan Yojana), इन तीनों को एक साथ कर दिया गया है। जैसा की आपको पता होगा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को नियम शर्तो के तहत 4 फीसद की दर से लोन उपलब्ध कराया जा रहा था, तो वहीं अब मानधन योजना के तहत भी किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। तो यदि आप किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने जा रहे हैं, तो उसके साथ इन दोनों ही योजनाओं का लाभ लेना भी ना भूलें।

तो आइए जानते हैं किसान मानधन योजना का लाभ कैसे उठाएं ?

18 से 40 साल के उम्र का कोई भी किसान, मानधन योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए उसे इस योजना के तहत प्रत्येक माह 55 रूपए से लेकर 200 रूपए तक राशि जमा करनी होगी और 60 वर्ष की उम्र होने पर किसानों को 3 हजार रूपए प्रति माह दिए जाएंगे जो कि उनकी वृद्धावस्था में काफी मददगार सबित होगी। लेकिन ध्यान रखें कि इस योजना का लाभ केवल 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि होने पर ही लिया जा सकता है। हालांकि योजना का लाभ उठाने के लिए नजदीकी किसान काॅल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है।

You May Also Like

More From Author