विदिशा के बाल बिहार को संवारने में जुटे समाजसेवी

विदिशा। साबरकर बाल बिहार को संवारने का काम इन दिनों समाजसेवियों द्वारा जोरों से किया जा रहा है। एक समय, छोटे बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों के लिए बनाया गया यह पार्क में देखरेख के आभाव के कारण बच्चों एवं आमजन का आना जाना अधिकतर बंद हो गया था लेकिन समाजसेवियों की पहल के बाद अब शहर के लोगों द्वारा पार्क को सवारा जा रहा है जहां अब एक बार फिर बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों का आना शुरू हो चुका है।

  • वर्ष 2017 में शुरू हुआ था सफाई अभियान
  • अब पार्क को संवारने में जुटे समाजसेवी
  • सुबह सुबह पार्क में किया जाता है श्रमदान
  • हरा भरा पार्क बनाने की ओर बढ़ते कदम

समाजसेवी डाॅ अमित ठाकुर ने बताया कि 2017 के आखिर में दोस्तों के साथ मिलकर सुबह के समय सफाई अभियान शुरू किया जिसमें समय दर समय लोग जुड़ते गए। वहीं वर्ष 2018 में तत्कालीन कलेक्टर की अनुशंसा पर नगर पालिका द्वारा पार्क के जीर्णोधार के लिए 84 लाख रूपयों का डीपीआर तैयार किया गया लेकिन अभी तक उसका काम शुरू नहीं हो सका।

You May Also Like

More From Author