गोवंश को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने भूख हड़ताल पर विदिशा के दीपक पांडे

विदिशा। गोवंश को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने तथा अनुछेद 48 को प्रभावी रूप से बनाने की मांग को लेकर विदिशा के गौसेवक दीपक पांडेय द्वारा विगत 2 नवम्बर से भूख हड़ताल की जा रही है। सत्याग्रह संघ संयोजक दीपक पांडेय ने कैमरा 24 को बताया कि गोवंश को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने तथा आर्टिकल 48 को प्रभावी रूप से बनाने की मुख्य मांग की जा रही है जिसके साथ ही जिला स्तर पर गौ विहार निर्माण कराने की भी मांग की जा रही है।

दीपक पांडेय ने बताया कि पशुबंधी गृह और गौशाला, गोवंश के लिए एक जेल के समान है जहां उन्हे विचरण करने के लिए जगह नहीं मिलती है, लेकिन गौ अभ्यारण्य केंद्र में गोवंश आसानी से विचरण कर सकेंगी। जानकारी दी गई कि जिस तहर सरकार द्वारा मछली पालन तथा बकरी पालन के लिए योजना बनाकर सब्सिडी दी जाती है उसी तरह गौपालन के लिए भी योजना बनाई जाए जिससे की गौपालन में भी लोगों की रूचि बढ़े।

DOWNLOAD

 

You May Also Like

More From Author