महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या, संतों में रोष

मुंबई / पालघर – महाराष्ट्र  में मानवता को तार-तार कर देने वाला, दो संतों व उनके वाहन चालक की निर्मम हत्या का वीडियो सामने आया, जिसमें पुलिस की अकर्तव्यता स्पष्ट दिखाई दे रही है । श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा 13 मंडी मिर्जापुर परिवार के एक महंत श्री राम गिरी जी गुजरात वेरावल सोमनाथ के पास ब्रह्मलीन हो गए। अचानक से मिर्जापुर परिवार के कुछ सन्तों को वहाँ बुलाया गया ताकि महात्मा जी की समाधि लगाई जा सके । जिनमें से दो संत महंत श्रीकल्पवृक्ष गिरी जी महाराज और दूसरे महंत श्री सुशील गिरी जी नासिक महाराष्ट्र से गुजरात वेरावल के लिए रवाना हुए ।

रास्ते में उन्हें महाराष्ट्र के पालघर जिला में स्थित डहाणू तहसील के गडचिचले ग्राम में पालघर थाने के पुलिसकर्मियों ने रोका । ड्राइवर के साथ दोनों संतों को भी गाड़ी से बाहर निकलने को बोला और उन लोगों को पुलिस वालों ने रोड के बीच में बैठा दिया । वहाँ गाँव के कुछ सदस्य अचानक ही इकट्ठे हो गए, जिन्हें नक्सली बताया जा रहा है ।

पुलिस वालों ने उन दोनों सन्तों व ड्राइवर को, भीड़ के हवाले कर दिया और उन लोगों ने पुलिस वालों के सामने, डंडे और पत्थरों से मार-मार कर, दोनों सन्तों व ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी । जूना अखाड़ा व समस्त संत समाज के साथ पूरी मानवता को इस घटना से असीम आघात पहुँचा है । यह घटना 17 अप्रैल की बताई जा रही है।

You May Also Like

More From Author