मध्य प्रदेश में गिर सकती है कमलनाथ सरकार ? सिंधिया का इस्तीफा मंजूर

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि अपने राज्य और देश की सेवा करना उनका मकसद है और पार्टी में रहकर यह करने में वह अक्षम हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के ताबड़तोड़ इस्तीफों के बाद कमलनाथ सरकार की चिंता बढ़ गई है. कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए जाते हैं तो मध्य प्रदेश विधानसभा की तस्वीर बदल सकती है. ऐसे में बहुमत का आंकड़ा भी घटकर 104 पर पहुंच जाएगा. बीजेपी के पास ऐसी हालत में सत्ता पर काबिज होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं, लेकिन कमलनाथ अभी भी सत्ता को बचाए रखने का दावा कर रहे हैं.

22 विधायकों का इस्तीफा मंजूर हुआ तो बहुमत का आंकड़ा 104 होगा

ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा लिखा गया पत्र –

Image

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा सिंधिया को पार्टी से अलग होने की अनुमति दी गई – 

Image

You May Also Like

More From Author