संसद में उठा नागदा उद्योगों द्वारा प्रदूषण का मामला

नई दिल्ली / उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से सांसद अनिल फिरोजिया ने संसद की बहस के दौरान उज्जैन जिले के नागदा में उद्योगों द्वारा किए जा रहे प्रदूषण के मामले को लेकर अपनी बात रखी। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा अपने लोकसभा क्षेत्र के लगभग 22 ग्रामों में उद्योगों के कारण जल प्रदूषण का मामला संसद में उठाया गया। बता दें कि निरंतर मीडिया द्वारा उद्योगों के माध्यम से हो रहा जल प्रदूषण के मामले उठाए गए जिसको लेकर बीते दिन लोकसभा में उज्जैन सांसद अनील फिरोजिया ने बड़ी बेबाकी से इस मुद्दे को उठाया।

सांसद फिरोजिया ने इस मामले को उठाते हुए कहा की नागदा स्थित ग्रेसिम के साथ अन्य उद्योग अपने उत्पादन में 11 लाख लीटर अपचारिक अपशिस्ट का उत्सर्जन कर रही हैं, उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या ग्रेसिम ने प्रदूषण के साथ समय वृद्ध कार्य का पत्र प्रस्तुत किया है, अगर ऐसी कोई योजना प्रस्तुत की हैं तो 2021 तक अपनी शर्तों को पूरा कर लिया जाय, यदि ग्रेसिम उद्योग अपनी शर्तों में विफल रहा तो जुर्माना की कार्रवाई की जाए।

वहीं इस संबंध में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में घोषणा करते हुए कहा की एक दल को शीघ्र नागदा जांच के लिए भेजा जाएगा, और यदि उद्योग द्वारा प्रदूषण करने की पुष्टि हुई तो कार्रवाई होगी।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author