उपमुख्यमंत्री पद से हटाए गए सचिन पायलेट, प्रदेश अध्यक्ष पद भी छीना

जयपुर। राजस्थान मंत्रिमंडल से सचिन पायलट और उनके तीन करीबी मंत्रियों को बर्खास्त किया जा चुका है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजस्थान में सियासी घमासान के बीच एक नया मोड़ आया है जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को बर्खास्त किया गया है।

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सचिन पायलेट सहित विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया है। दरअसल राजस्थान के सियासी संकट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी दिख रहा है, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही मंत्री पद से हटाए जाने की बात मीडिया के सामने की। सुरजेवाल बोले कि पायलट के साथ ही विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटाया जा रहा है, सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक पायलट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे जिसके बाद यह अहम फैसला लिया गया।

You May Also Like

More From Author