घंसौर के जबलपुर मार्ग पर कीचड़ ने धीमी की वाहनों की चाल

सिवनी। यह तस्वीरें मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के घंसौर की है जहां का मार्ग जबलपुर को सीधे जोड़ने वाला एकलौते मार्ग हैं लेकिन उसके बाद भी इस मार्ग पर बारिश के बाद हुई कीचड़, अब वाहनों के आवागमन की चाल को थीम कर अवरूद्ध पैदा कर रही है जबकि दूसरी ओर दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है।

बता दें कि झाबुआ पावर प्लांट द्वारा इस अधूरे मार्ग का निर्माण किया गया है जिसके कारण बारिश के बाद यह मार्ग कीचड़ से भर गया। जानकारी के मुताबिक लगभग 100 से भी अधिक गांवो को जोड़ने वाले इस मार्ग से आने वाले मरीजों, विद्यार्थियों तथा व्यापारियों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है।

इस मामले में जब घंसौर एसडीएम, रजनी वर्मा से बात की गई तो बताया गया कि झाबुआ पावर प्लांट की रोड पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्धारित है। लगभग 15 किलोमीटर के मार्ग पर पावर प्लांट के भारी वाहन परिवहन करते हैं वहीं सड़क खराब होने की शिकायत मिलने पर 133 की कार्रवाई प्लांट के विरूद्ध की गई थी जिसके बाद प्लांट प्रबंध द्वारा 13 किलोमीटर की सड़क बनवाई गई लेकिन बारिश के बाद मार्ग पर कीचड़ हुई और जाम की स्थिति बनने लगी है। हालांकि प्लांट प्रबंधन ने प्रशासन को जल्द से जल्द मार्ग की मरम्मत कराने का अश्वासन दिया है।

You May Also Like

More From Author