Twitter चलाने देने होंगे पैसे, Elon Musk ने किया एलान

​अगर आप Twitter यूज़ करते हैं तो ये वीडियो आपके लिए है… क्योंकि अब Twitter फ्री नहीं चलेगा. जी हां अब ट्विटर यूज करने वालों को पैसे देने होंगे, और ये जानकारी खुद दी है, Twitter के मालिक एलॉन मस्क ने. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद से दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क लगातार चर्चा में हैं. इन सबके बीच उन्होंने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में ट्विटर का फ्री में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसे इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

लेकिन सवाल ये है, कि जिस तरह Whatsapp, Facebook, Instagram और Google की सर्विस फ्री हैं, तो आखिर क्यों Twitter यूज़ करने के लिए पैसे देने होंगे… तो इस सवाल का जबाव भी Elon Musk के ​Tweet में ही छिपा हुआ है.

एलॉन मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा है “कैजुअल यूजर्स के लिए Twitter हमेशा मुफ्त रहेगा… लेकिन कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ी सी लागत चुकानी पड़ सकती है.” यानी की ये बात साफ है कि आम यूजर्स के लिए Twitter फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल और सरकारी तौर पर Twitter यूज़ करने वालों के लिए Twitter फ्री नहीं रहेगा… हालांकि जब से एलॉन मस्क ने ट्विटर पर अपना मालिकाना हक जमाया है, तब से ट्विटर के फीचर्स में बड़े बदलाव होने की चर्चा चल रही है…

You May Also Like

More From Author