सचिन पायलेट से 48 घंटे में कई बार हुई कांग्रेस की चर्चा

जयपुर। राजस्थान में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बागी ओने की अटकलें समय बीतते हुए और तेज होती जा रही है, वहीं अब कांग्रेस पार्टी के आलाकमान राजस्थान में अपनी कांग्रेस पार्टी (Congress) की सरकार को बचाने का भरपूर प्रयास कर रही है। राजस्थान में सियासी घमासान चल रहा है जिसे संभालने के लिए आलाकमान नेताओं ने दिल्ली से तीन जिम्मेदार नेताओं को मोर्चा संभालने भेजा है।

sachin pilot

प्रेसवार्ता के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि कांग्रेस नेता अजय माकन (Ajay maken) तथा अविनाश पांडे (Avinash Pandey) के साथ पिछले 24 घंटे में राजस्थान कांग्रेस के विधायकों से गहन मंथन किया गया जबकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट से कांग्रेस के नेतृत्व सहित केसी वेणुगोपाल (KC venugopal) द्वारा 48 घंटे में कई बार चर्चा की गई है।

सचिन पायलेट से 48 घंटे में कई बार हुई कांग्रेस की चर्चा

सुरजेवाला बोले कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट तथा कांग्रेस के सभी विधायक, विधायक दल की बैठक में शामिल हों। बताया गया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से चर्चा कर समस्या का निंदान निकालने चाहिए क्योंकि 5 साल के लिए राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को चुना है, जिसको कमजोर करना वाजिव नहीं हैं।

सचिन पायलेट से 48 घंटे में कई बार हुई कांग्रेस की चर्चा

वहीं राजस्थान के कांग्रेस नेताओं पर इनकम टैक्स की रेड पर सुरजेवाला बोले कि बीजेपी की इनकम टैक्स, सीबीआई, इनफाॅर्मेंट डायरेक्टर यह तीनों विभाग भाजपा की सुरक्षा में खड़े हो जाते हैं और राजस्थान की भूमि पर कायरता दिखाने भी उतर आए हैं।

रणदीप सुरजेवाला बोले कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर मोदी सरकार ने इनकम टैकस की रेड शुरू करा दी है क्योंकि पैसे के बल पर कांग्रेस विधायकों को खरीदा नहीं जा सका, जिसके चलते मोदी इनकम टैक्स को लेकर आई।

You May Also Like

More From Author