घेनड़ी आंगनवाडी केंद्र में सास-बहु कार्यक्रम आयोजित

घेनडी। पाली जिले के रानी ब्लाॅल हेल्थ सुपरवाइजर की उपस्थित में घेनड़ी आंगनवाडी केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें परिवार की सास बहु को बुलाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एएनएम संतोष साखला, आगंनवाडी कार्यकर्ता शांतीदेवी चैधरी, आशा सहयोगनी उपसरपंच विमला दहिया एवं ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

  • परिवार के विकास संबंधित जानकारी दी गई
  • छोटा परिवार सुखी परिवार का नारा दिया गया
  • सास बहू के बीच तालमेल को लेकर चर्चा हुई

रानी हेल्थ सुपरवाइजर, जबरमल ने बताया कि परिवार में सास बहू के बीच तालमेल सही होना काफी अहम है जिससे परिवार सुखी रहता है। कार्यक्रम में छोटे परिवार रखने के संबंध पर बात हुई जिससे परिवार का विकास समय पर हो सके।

You May Also Like

More From Author