भावरी में नाली निर्माण कार्य को रुकवाया, अनिमियत्ता पाई गईं

सिरोही। जिले के ग्राम पंचायत भावरी में हो रहे नाली निर्माण में अनिमियत्ताएं पाए जाने के बाद निर्माण कार्य रूकवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक नाली निर्माण में गुणवत्ता की कमी देखने का मिली जिसके बाद भावरी सरपंच मगनीदेवी कलबी, उपसरपंच प्रवीण अग्रवाल समेत वार्ड पंच ने पिंडवाड़ा समिति के जेईएन नरेंद्र कुमावत को बुलाकर निर्माण कार्य को रूकवाया।

ग्राम भावरी उपसरपंच, प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि रामेश्वर महादेव मंदिर से लुल्ली नाले तक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत तक नाली निर्माण का कार्य 2017-18 में स्वीकृत किया हुआ था।

You May Also Like

More From Author