भावरी सरपंच मगनी देवी ने पदभार ग्रहण किया

भावरी। सिरोही जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत भावरी के पंचायती राज चुनावों में मगनी देवी ने जीत हासिल की जिसके बाद नव निर्वाचित सरपंच मगनी देवी ने अपना पदभार ग्रहण किया, इस मौके पर उपसरपंच प्रवीण अग्रवाल तथा भावरी सरूपगंज के 23 वार्डों से पंच मौजूद रहे जिन्होने अपने पद की शपथ भी ली। कैमरा24 संवाददाता माधुराम प्रजापति ने सरपंच मगनी देवी से बात की।

मीडिया से रूबरू हुई सरपंच मगनी देवी ने बताया कि अब पांच साल तक उनकी प्राथमिका ग्राम का विकास रहेगी। बता दें कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान पिण्डवाडा-आबू विधायक समाराम गरासिया, विकास अधिकारी दलपत लोहार, नितिन बंसल, किशनलाल प्रजापत, पूर्व सरपंच रुपाराम देवासी, पूर्व सरपंच अमरसिंह देवल, सरपंच पति दिनेश कलबी, प्रभुराम कलबी सहित ग्रामीण मौजूद रहे जिन्होने नवनिर्वाचित सरपंच तथा वार्ड पंचों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

You May Also Like

More From Author