अयोध्या फैसले के बाद सिरोही में रही शांति, सरुपगंज पहुंचे अधिकारी

सिरोही। अयोध्या फैसले के बाद सिरोही जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखा।बता  दें कि बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार को ट्रस्ट बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है जिसके बाद राम मंदिर का निर्माण होगा जबकि अयोध्या में ही मस्जिद को भी जगह देने की बात कोर्ट ने कहीं। वहीं इस फैसले के बाद सिरोही जिला कलेक्टर सुरेन्द्र सोलंकी और पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, निरंतर दौरे पर रहकर लोगों से मिले और शांती तथा भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

सिरोही जिले के सरुपगंज पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा पुलिस जवानों के साथ फलैग मार्च। हालांकि सिरोही जिले में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए शांति बनाए रखने में सहयोग किया।

You May Also Like

More From Author