हरिद्वार के घाटों पर नशेड़ियों का डेरा

Haridwar  – उत्तराखण्ड राज्य का हरिद्वार शहर धर्म नगरी के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इन दिनों गंगा नदी के घाटों पर नशे का कारोबार पैर पसारता जा रहा है। जहां नजर डालेंगे वहा नशे का सेवन करते लोग आसानी से देखे जासकते हैं। VIDEO :

नशेड़ियो के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनको ना तो पुलिस का डर है ना ही प्रशासन का। धर्मनगरी हरिद्वार में चाहे दिन हो या रात बाबा और लोग गंगा घाटों पर नशा करते देखे जाते हैं जो अपने आप में एक बड़ा चिंता का विषय है। एक तरफ जहां प्रशासन ने एंटी ड्रग टास्क फोर्स का गइन कर नशे का सेवन कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास किया है तो वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत यह है कि गंगा घाटों पर लोग बिना किसी डर के आराम से नशा करते हैं। गंगा घाटों की सफाई को लेकर चाहे जितना हल्ला मचा रहे लेकिन, गंगा घाटों कीअसलियत तो यह है कि यहां घाटों का उपयोग मां गंगा की पूजा से ज्यादा लोगों द्वारा छुपकर नशा करने के लिए किया जाता है।

You May Also Like

More From Author