हरिद्वार में तपती धूप के कारण लोगों का हुआ बुरा हाल

इन दिनों जहां पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी के कारण परेशान है तो वहीं उत्तराखण्ड की तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी पारा उछाल मार रहा है। तपती धूप के कारण हरिद्वार का तापमान लगभग 41 डिग्री तक पहुंच गया है। हरिद्वार की गंगा नदी, यहां आने वाले श्रद्धालुओ व नगर की जनता को राहत प्रदान करती है जंहा दिन मे पंखे व कूलर भी पसीने नही सुखा पा रहे है वही गंगा के जल से स्नान कर लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे है। इस भीषण गर्मी में थोड़ी ठंडक पाने के लिए लोगों की भीड़ जूस की दुकानों पर देखी जा रही है तो वहीं डॉक्टरों के क्लिनीक भी गर्मी से प्रभावित होने वालों से भरे पड़े हैं। डॉ. विजय वर्मा की सलाह है कि बेहत जरूरी काम हो तभी आप घर से निकलते और जितना हो सके पेय पदार्थों का सेवन करें।


 

You May Also Like

More From Author