हरिद्वार में निर्माण कार्य के चलते जाम लगने से राजनीति गरमाई

हरिद्वार में चल रहे निर्माण कार्यो की वजह से इन दिनों हाईवे और शहर के अंदर लगभग हर तरफ जाम की स्थिति पनप रही है। गौरतलब है कि हरिद्वार में पिछले कई वर्षों से हाईवे निर्माण का कार्य चल रहा है और अब चारधाम यात्रा और गर्मियों के सीजन में शहर में अमृत योजना के तहत सीवर और रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। शहर में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि जनपद के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को नए सिरे से ट्रफिक प्लान करने के सख्त निर्देश भी दिए है। अब निर्माण कार्यो को लेकर राजनीती भी गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसके लिए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हरीश रावत का कहना है कि ये भाजपा सरकार बार बार सड़के खोदकर बार बार मिट्टी डालने का काम क रही है ताकि पूर्व के कुम्भ मेले की तरह आगामी कुंभ के पैसो को हजम कर सके।


[sp_html5video category="494893375"]

You May Also Like

More From Author