हरिद्वार कुंभ मेला में पुलिस निभा रही सक्रीय भूमिका | Haridwar Kumbh 2021

हरिद्वार। कुम्भ हमेशा से ही अगर स्नान और संतो के अलावा किसी कारण से चर्चित रहा है तो वो है लोगों के अपनों से बिछड़ने के मामलों में। लेकिन इस बार कुम्भ में लोग अपनो से ना खोए इसके लिए कुम्भ पुलिस ने जहाँ खोया-पाया सेंटर स्थापित किए हैं तो वही टेक्नोलाॅजी का इस्तेमाल कर पुलिस कुम्भ में खोए हुए लोगो को अपनो से मिलाने में सक्रीय भूमिका निभा रही है।

कुंभ 2021 में उत्तराखंड पुलिस लोगों के खोने ओर उनको अपने परिजनों से मिलाने के लिए खोया-पाया केंद्र खोला है जिसके बारे मेंजानकारी देते हुए कुम्भ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुंभ पर्व के पहले स्नान से ही खोया-पाया केंद्र कार्य कर रहा था हालांकि यह पहले ट्रायल के रूप में ही कार्य कर रहा था जिसमे पुलिस को बिछड़े हुए परिवारों की मिलाने में खासी सफलता मिली थी।

बताया गया कि पिछले स्नान में लगभग 400 लोगो को उनके परिजनों से मिलवाया गया। वहीं कुम्भ में कोई अपने परिवार से ना बिछड़े इसके लिए मेला क्षेत्र में हर सेक्टर में एक खोया-पाया सेंटर बनाया जाएगा तो वही लेटेस्ट टेक्नोलाॅजी का प्रयोग करते हुए एक साॅफ्टवेयर तैयार किया गया है जिसके माध्यम से केवल 30 सेक्टरों में बने खोया पाया सेक्टर ही नहीं बल्कि कुम्भ पुलिस में लगा हर पुलिसकर्मी खोया-पाया सेंटर के तहत जानकारी हासिल कर सकेंगे।

You May Also Like

More From Author