इस रेगिस्तान को देखकर हैरान रह जाएंगे आप, बड़े बड़े गोलों का क्या है रहस्य? जानें

Namib Desert Fairy Circle Mystery : नामीबिया के रेगिस्तानी इलाकों में घास बड़े रहस्यमयी तरके से उगकर एक अजीब तरह के पैटर्न में नजर आती है। दूर दूर तक गोले या घेरे नजर आते हैं जिनके चारों तरफ घास होती है और अंदर सूखी ज़मीन। दरअसल नामीब रेगिस्तान में बहुत कम बारिश होती है लेकिन उसके बाद भी वहां ऊबड़-खाबड़ घास फैली हुई है और ये घास खुद में रहस्य भी समेटे हुए है। घास के इस मैदान में लाखों अजीब तरह के घेरे हैं। खास बात ये है कि इन घेरों में किसी भी तरह की घास या दूसरा कोई पेड़-पौधा नहीं है। जब इस जगह को दूर से देखा जाता है तो ये जगह पोल्का डॉट पैटर्न की तरह नजर आती है जिन्हे फेयरी सर्कल के नाम से जाना जाता है। वैज्ञानिकों ने नामीबिया के इन अजीब घेरों की गुत्थी सुलझाने के लिए काफी मेहनत की और कई जानकारी निकलकर सामने आई। रिपोर्ट के मुताबिक ये घेरे जड़ें खाने वाली दीमक की वजह से होते हैं। जबक एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा इसीलिए होता है कि घास, कम बारिश का ज्यादा से ज्यादा फायदा पाने के लिए इस तरह के सर्कल बनाती है. हालांकि अभी भी इसपर कई रिसर्च जारी है।

You May Also Like

More From Author