देखें माउंट एवरेस्ट का 360 डिग्री व्यू – Mount Everest 360° View | Ben M Jones

Mount Everest 360 Degree View – माउंट एवरेस्ट के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आपने कई ऐसे फोटो या वीडियो देखें होंगे जहां माउंट एवरेस्ट की चोटी से नजारा दिखाया गया होगा. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और वीडियो माउंट एवरेस्ट की चोटी से वायरल हुआ है जिसमें माउंट एवरेस्ट को चोरों दिशाओं में घुमाकर दिखाया गया है. यानि माउंट एवरेस्ट को 360 डिग्री व्यू दिखाया गया है. तो आप भी इस नजारे का लुत्फ उठाएं, देखें.

माउंट एवरेस्ट दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है जो हिमालय की श्रृंखला में स्थित है। यह नेपाल और तिब्बत के सीमा के करीब स्थित है और इसकी ऊंचाई 8,848 मीटर (29,029 फुट) है। माउंट एवरेस्ट का नाम सिर जॉन हंटिंगटन द्वारा रखा गया था जो ब्रिटिश सर्वेक्षक एवरेस्ट के नाम पर इस पर्वत का नामकरण करने की सलाह दी थी। भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित नंदादेवी, तृशूल और कमेट जैसे अन्य पर्वतों के साथ साथ, माउंट एवरेस्ट हिमालय के सबसे प्रख्यात पर्वत है। माउंट एवरेस्ट एक खतरनाक चढ़ाई है और इसकी चढ़ाई के दौरान तनाव और खतरों से जूझना पड़ता है. बता दें कि लगभग 4,000 से भी अधिक लोग अपनी जान इस पर्वत की चढ़ाई के दौरान खो चुके हैं। इसके बावजूद लगभग 5,000 से भी ज्यादा लोगों ने इस पर्वत को चढ़ा है।

You May Also Like

More From Author