भोपाल के ईरानी डेरा क्षेत्र से हटाया गया अतिक्रमण

भोपाल। प्लेटफाॅर्म नंबर 6 के पास ईरानी डेरा क्षेत्र की दुकानों को प्रशसानिक अमले द्वारा हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जबकि रहवासियों को भी जल्द से जल्द मौके से जाने की हिदायत दी गई है।

बता दें कि तकरीबन 7 दशक पुरानी मौके पर दुकानें है, जिस जमीन का केस न्यायालय में विचाराधीन था वहीं कोई द्वारा जमीन को जिला प्रशासन का बताए जाने के बाद अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

दरअसल पिछले दिनों छोला स्थित ईरानी क्षेत्र में पुलिस पर हमला हुआ था जिसके बाद यह कार्यवाही होने की मुख्य बात बताई जा रही है। हालांकि अतिक्रमण हटाने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

जिला प्रशासन भोपाल ने  100 करोड़ रूपये कीमत की लगभग 20 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। भोपाल रेल जंक्शन के सामने स्थित इस बेशकीमती भूमि को कुछ लोगों ने अवैध रूप से व्यावसायिक संस्थान निर्मित करने के अलावा अन्य संदिग्ध गतिविधियों के संचालन का अड्डा बना रखा था।

You May Also Like

More From Author