पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल हमिदिया अस्पताल पहुंचकर कोरोना की वैक्सीन लगवायी। बता दें कि जहां एक ओर देश में कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा हैं। बात करें मध्यप्रदेश की बाते 17 मार्च को आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कुल 832 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने 17 मार्च से इंदौर और भोपाल में नाईट कर्फ्यू का एलान करते हुए अन्य 8 शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद के आदेश भी दिए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,871 पहुंच गई है। इसी के साथ देश में कोरोना मरीजों की संख्या  1,14,74,605 हो गई है। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को कोरोना के 28,903 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 172 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,216 पहुंच गई है।

You May Also Like

More From Author