एमपी में 31 अगस्त तक स्कूल बंद, सिलेबस कटौती पर हो रही चर्चा

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश में 31 मई तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। बता दें की केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनलाॅक 3 की गाइडलाइन्स के तहत शिवराज सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है, जिसके बाद अब बच्चों की पढ़ाई आॅनलाइन होगी।

दूसरी ओर मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा घंटी बजाओ अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके तहत शिक्षक खुद जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे।

वहीं जब तक कोरोना की स्थित सामन्य नहीं हो जाती है तब तक प्रदेश में स्कूल खुलने की गुंजाइश कम है। वहीं इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा सिलेबस कम किया जाने पर विचार किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 30 प्रतिशत सिलेबस की कटौती करते हुए केवल 70 प्रतिशत सिलेबस की ही परीक्षा कराने को लेकर चर्चा चल रही है जिससे बच्चों पर पढ़ाई का बोझ कम होगा।

You May Also Like

More From Author