कुंभराज के ITI काॅलेज में नहीं विद्युत कनेक्शन

कुंभराज। गुना जिले के कुंभराज (Kumbhraj) में करोड़ों रुपये की लागत से ITI कॉलेज में सुविधाओं को मुहैया कराया गया था लेकिन बिजली कनेक्शन के आभाव में सभी सुविधाएं ठप पड़ी हुई है। बता दें कि काॅलेज के लिए लैब, पंखे और एयर कंडीशनर तो लगवा दिए गए लेकिन बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण उपकरणों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। बता दें कि यह ITI काॅलेज विगत 2 वर्ष बनाया गया था लेकिन काॅलेज अव्यवस्थाओं की भेज चढ़ा हुआ है बच्चों को ना यहां ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है और ना ही विद्युत की।

जानकारी मिली है कि काॅलेज में कुंभराज के आस पास के क्षेत्रों सहित गुना शिवपुरी जिले तक के बच्चों का एडमिशन है। वहीं जब इस मामले में प्रभारी प्राचार्य से बात की गई तो बताया गया कि बच्चे हर दिन काॅलेज आते हैं लेकिन काॅलेज में बिजली कनेक्शन नहीं है और पानी की भी व्यवस्था बाहर से कराई जाती है।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author