दिवाली के बाद यहां होता है हिगोंट युद्ध, कई लोग होते हैं घायल

गौतमपुरा। इंदौर जिले में इन दिनों हिगोंट युद्ध की तैयारियां जोरो पर हैं। दरअसल दिवाली के अगले दिन पड़वा की शाम को इंदौर जिले के गौतमपुरा में हिगोंट युद्ध का आयोजन किया जाता है जिसमें न किसी की हार होती है  और न कीसी की जीत, बल्कि यह युद्ध भाई चारे का प्रतीक माना जाता है,जहां तुर्रा और कलगी नाम के दो दल अपने पुरवजों द्वारा दी गई, पारंपरीक धरोहर को जिवित रखने के लिए 1 माह पूर्व से ही तैयारियों में जुट जाते हैं।

सदियों से चली आरही यह परंपरा मात्र गौतमपुरा में ही खेली जाती है, इस युद्ध बनाम खेल में कई लोग चोटिल भी होते है, लेकिन भाई चारे की तरह इसे सदियों से खेला जाता आ रहा है। पीढ़ी दर पीढ़ी इस खेल में हर वर्ष नए यौद्धा शामिल होते जाते है और अपने पूर्वजों की दी गई इस परंपरा को जीवित रखते है। हालांकि युद्ध के दौरान सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस बार सत्ता परिवर्तन के साथ क्षेत्रीय विधायक भी बदले है जिसके कारण अब इस युद्ध खेल में मंत्री सचिन यादव, मंत्री जीतू पटवारी तथा मंत्री बाला बच्चन के साथ क्षेत्रीय विधायक विशाल पटेल भी शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author