इंदौर कमिश्नर ने देपालपुर कोविड सेंटर का औचक निरीक्षण किया

इंदौर। कमिश्नर पवन कुमार शर्मा ने देपालपुर पहुंचकर कोविड आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी जुटाने आकस्मिक दौरा किया। स्थानीय शहीद भागीरथ सिलावट महाविद्यालय में बनाए गए कोविड आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं सहित दवाई, आॅक्सीजन, स्टाफ की जानकारी जुटाई। वैक्सीन की कमी पर कमिश्नर डाॅ पवन कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दिन 60 हजार वैक्सीन आईं है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द से जल्द कम्पनी की ओर से वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ाया जाएगा। वहीं इस दौरान देपालपुर एसडीएम रविकुमार सिंह, तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह ने आगामी दिनों में बनने वाले प्रशासनिक संकुल, आवासीय भवन, व्यवसायिक कांप्लेक्स व जमीन की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

You May Also Like

More From Author