देपालपुर में आयकर विभाग की कार्यवाही जारी, 3 ठिकानों पर मारा छापा

DEPALPUR | देपालपुर – इंदौर जिले के देपालपुर मे आयक विभाग टीम ने 3 जगह पर छापामारकर सर्वेक्षण किया गया। सहायक आयुक्त सागर श्रीवास्तव ने बताया कि व्यापारियों द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर धारा 133ए पर सर्वेक्षण के तहत तीन जगह पर छापामार कार्यवाही की गई है। नगर के ज्वेलर्स अनिल सोनी, कपड़ा व्यापारी राजेश माहेश्वरी तथा राजेश ट्रेडिंग कम्पनी संचालक महेश माहेश्वरी के ठिकानों पर छापा मारा गया। सहायक आयुक्त सागर श्रीवास्तव, गोविंद मोटवानी, अजय तिवारी, विंदा राजेश, राजकुमार बागड़े, विजेंद्र वेद के अलावा कार्यवाही को 22 लोगों की टीम ने अंजाम दिया। अभी फिल्हाल कार्यवाही जारी है जिसके कारण ज्यादा जानकारी टीम सदस्य द्वारा मीडिया को नहीं दी गई।

 

देपालपुर में आयकर विभाग की कार्यवाही जारी, 3 ठिकानों पर मारा छापा

Afternoon Breaking Update @3:02 PM 

इंदौर जिले के देपालपुर में दो जगहों पर आयक विभाग की टीम ने छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक ज्वेलर्स तथा गारमेंट व्यापारी के यहां छापा मारा गया। आयकर विभाग इंदौर के सहायक आयुक्त सागर श्रीवास्तव द्वारा रतनलाल नारायण सोनी ज्वेलर्स पर कार्रवाई की गई। जबकि इंदौर आयकर अधिकारी गोविंद मोस्वानी ने श्रीबालाजी कलेक्शन पर छापा मारा है।

 

You May Also Like

More From Author