इंदौर दुग्ध सहकारी समिति ने किसानों को बांटा 10 लाख का बोनस

इंदौर। जिले के औरंगपुरा में दुग्ध सहकारी समिति बोरिया एवं औरंगपुरा में भवन लोकार्पण हुआ जिस दौरान औरंगपुरा में 220 दूध उत्पादक किसानों को 10 लाख रूपयों का बोनस भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतिसिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिन्होने बताया कि जहां निजी दूध व्यापारी मुनाफा कमता है तो सिर्फ उसको लाभ होता है जबकि दुग्ध समिति ओर दुग्ध संघ के लाभ कमाने पर इससे जुड़े उत्पादकों को बोनस के रूप में लाभ पहुंचाया जाता है।

  • 220 दूध उत्पादक किसानों को बांटा गया बोनस
  • बोरिया एवं औरंगपुरा का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित
  • दुग्ध सहकारी समिति का भवन लोकार्पण भी किया गया

इंदौर दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सांची चिकित्सा सहायता में 100 रूपए की प्रीमियम पर पति पत्नी और दो बच्चों का 60 हजार रूपए तक इलाज, सदस्य की मृत्यु होने पर 5 हजार रु की अनुग्रह राशि समिति कर्मचारी की मृत्यु पर 3 लाख रु की आश्रित परिवार को सहायता दी जाती है।

You May Also Like

More From Author