ब्रह्मलीन जयकरण दास महाराज जी का जन्मोत्सव मनाया

देपालपुर। विश्व के पांचवे धाम 24 अवतार मंदिर के ब्रह्मलीन गुरुदेव जयकरण दास जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बता दें कि ब्रह्मलीन गुरुदेव महाराज के समाधि स्थल पर जन्मोत्सव मनाते हुए छप्पन भोग लगाकर महा आरती की गई, वही इस अवसर पर गुरूदेव की कुटिया व समाधि स्थल को फूल मालाओं से सजाया गया।

  • विश्व का पांचवे धाम है 24 अवतार मंदिर
  • गुरुदेव को छप्पन भोग लगाए गए

बता दें कि सन 1967 में 101 कुंडीय विष्णु महायज्ञ के दौरान गुरूदेव द्वारा हर एक व्यक्ति के सहयोग से 24 अवतार मंदिर निर्माण की अपील की गई थी जो मंदिर आज विश्व का सबसे बड़ा 24 अवतार मंिदर बनकर पांचवा धाम बन गया।

नर्मदा नदी के तट पर देवास जिले के उदयनगर के नजदीक सेमली चाउ गांव में गुरुदेव का सदाव्रत आश्रम बना हुआ है जहां 24 घंटे नर्मदा परिक्रमा करने वाले साधु संतों व श्रद्धालुओ को भोजन कराया जाता है। सेमली के आश्रम पर भी गुरुदेव की प्रतिमा स्थापित है जहां गुरु भक्तों ने पहुंचकर प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया।

You May Also Like

More From Author