प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मध्यप्रदेश के इंदौर सहित छह राज्यों के छह स्थानों पर ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाॅजी चैलेंज के तहत लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। इंदौर में 128 करोड़ रूपये लागत के प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ, सीएम शिवराज भी हुए शामिल। प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत आज नये वर्ष का पहला दिन एक जनवरी, 2021 उपलब्धि भरा रहा।

इस अवसर पर इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद शंकर लालवानी, विधायक तुलसीराम सिलावट, आकाश विजयवर्गीय तथा महेन्द्र हार्डिया शामिल हुये। कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से केन्द्रीय आवास एवं शहरी  कार्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए। 

You May Also Like

More From Author