कोदरिया में श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा दिन

  • कथा वाचक पं जितेंद्र पाठक ने सती चरित्र रोचक प्रसंग का वाचन किया

कोदरिया | इंदौर जिले के महू अंर्तगत ग्राम कोदरिया के श्री ब्रजधार आश्रम हनुमान मंदिर में श्रीमद् भागवत अमृत कथा एवं विष्णु महायज्ञ का आयोजन 7 जनवरी से 13 जनवरी तक किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन कथा वाचक पं जितेंद्र पाठक ने सती चरित्र रोचक प्रसंग का वाचन किया। कथा के दौरान भजन गायक मोहित केसव ने भजनों की प्रस्तुति दी। VIDEO

ब्रिज धाम आश्रम द्वारा कोदरिया गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन  कथा सुनाते हुए कथा वाचक जितेंद्र पाठक ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे है वहां आपका, अपने इष्ट या अपने गुरु का अपमान हो। यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर जाना नहीं चाहिए। चाहे वह स्थान अपने जन्म दाता पिता का ही घर क्यों हो। कथा के दौरान सती चरित्र के प्रसंग को सुनाते हुए भगवान शिव की बात को नहीं मानने पर सती के पिता के घर जाने से अपमानित होने के कारण स्वयं को अग्नि में स्वाह होना पड़ा।

You May Also Like

More From Author