रतलाम जिले में बारिश नहीं होने से पेरशान अन्नदाता

आलोट। रतलाम जिले में बारिश नहीं होने के कारण अब जिले के किसान परेशान नजर आ रहे हैं, और इंद्र देव को खुश करने के लिए टोने टोटके का सहारा भी लिया जा रहा है। बता दें कि जुलाई लगने के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण जहां एक ओर तापमान बढ़ रहा है तो वहीं अन्नदाता किसान अपनी उपज को लेकर चिंतित है।

  • सोयाबीन और अन्य फसलें हो रही खराब
  • इंद्रदेव को खुश करने अपनाए जा रहे टोने टोटके
  • जुलाई लगने के बाद भी नहीं हो रही बारिश

दरअसल बारिश ना होने की वजह से सोयाबीन और अन्य फसलों के खराब होने का खतरा बना हुआ है जिसके कारण बारिश की कामना को लेकर ग्रामीण टोने टोटके अपना रहे हैं। जहां एक ओर कुछ ग्रामीण, ग्राम के व्यक्ति को गधे पर उलटा बैठाकर सवारी कराते देखे गए तो वही दूसरी ओर खेतों पर भोजन पकवान बनाकर इंद्रदेव को भोग लगाने सहित इंद्र देव को खुश करने उज्जैनिया मनाई जा रही है।

You May Also Like

More From Author