परिवार सोता रहा और हो गई लाखों की चोरी

रतलाम। जिले के गांव तितरी में चोरों ने एक घर में घुसकर जेवरात सहित लाखों रूपयों की चोरी की। वारदात के समय घर में ही सो रहे थे परिवार सदस्य। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच पड़ताल, अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी पुलिस।

चोरी की वारदात गांव तितरी में गोवर्धनलाल धन्नालाल पाटीदार के यहां हुई। चोरी की वारदात के दौरान गोवर्धनलाल पाटीदार का पूरा परिवार घर पर ही था लेकिन शातिर बदमाश इतनी चालाकी से घर में घुसे कि परिवार के किसी भी सदस्यों को तनिक भी आहट नहीं होने दी। चोरों ने पाटीदार के यहां घर की जाली तोड़कर अंदर घुसे। बदमाश एक कमरे में पहुंचे जहां पेटी हाथ लग गई। बताते है कि उसी पेटी में  सोने-चांदी के जेवरात रखे हुए थे। जिन पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया और फिर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

सूत्रों की मानें तो गोवर्धनलाल पाटीदार के परिजन रात तकरीबन ढाई बजे के लगभग उठे तब घर में चोरी की वारदात का पता चला। आशंका जताई जा रही है कि चोरों को घर में किसी के जागने की आहट होने पर वे घर के पीछे खेत में से होकर भाग निकले। घटना रात एक बजे से ढाई बजे के लगभग की बताई जा रही है। क्योंकि एक बजे तक घर में सबकुछ ठीक था लेकिन जब ढाई बजे गोवर्धन के परिजन उठे तो कमरे का सामान बिखरा और जाली टूटी पाई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना कर बदमाशों की तलाश के लिए आसपास सर्चिंग भी की लेकिन चोरों का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।  हालांकि पुलिस बदमाशों की तलाशी में जुटी है।

You May Also Like

More From Author