17 सितम्बर को “नो एब्यूज डे” घोषित, डाॅ वंदना गप्ता की अनोखी पहल

सागर। स्वच्छ भारत मिशन के लिए सागर कैंट बोर्ड से ब्रांड एम्बेसेडर डाॅ. वंदना गुप्ता द्वारा स्वच्छ भारत अभियान में एक और नई पहल करते हुए वैचारिक स्वच्छता अभियान की शुरूआत की है। बता दें कि वैचारिक स्वच्छता अभियान के तहत डाॅ वंदना गुप्ता ने महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को अपने ओजस्वी शब्दों में प्रस्तुत किया है। जिसकी एक झलक आप भी देखिए।

स्वच्छ भारत मिशन के लिए सागर कैंट बोर्ड से ब्रांड एम्बेसेडर डाॅ. वंदना गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन का, ये भी संकल्प होना चाहिए, बलात्कारी मानसिकता का, अंत होना चाहिए – के नारे के साथ इस वैचारिक स्वच्छता की शुरूआत की है जिस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर विशेष रूप से देश भर में आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

DOWNLOAD

डाॅ वंदना गुप्ता ने बताया कि बातया कि आज के समय में बात बात पर पुरूष समाज मां, बहन बेटी की गोली उपयोग करते हैं जिसके कारण महिला दुखी है और प्रतिकार करना चाहती है। बताया गया कि खुले आम यह गालियां महिलाओं को बालात्कार की धमकी देती है और सभी को इसके विरोध में खड़ा होकर इस जागृति अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए जिससे समाज में वैचारिक स्वच्छता अभियान को अंजाम दिया जा सके। हालांकि स्वच्छता अभियान की शुरूआत करने वाले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिन है जिस दिन को नो एब्यूज डे घोषित करने की अपील डाॅ वंदना गुप्ता ने की।

You May Also Like

More From Author