बिरसिंहपुर में प्रशासन ने दिखाई अपनी शक्ति, हाईकोर्ट से आदेश के बाद हटाया अतिक्रमण

सतना। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सतना जिले के बिरसिंहपुर स्थित गैवी नाथ धाम के शमशान घाट की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पुलिस ने अंजाम दिया। मौके पर जिले भर के 300 से ज्यादा जबान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए, वही जिले के सतना नगर निगम सहित सभी बारह नगर पंचायतों के अतिक्रमण दस्ते को अतिक्रमण हटाने बुलाया गया है जबकि 8 जेसीबी मशीन कीमदद् से कार्रवाई की गई।

दरअसल बिरसिंहपुर कस्वे में शमशान की भूमि पर लंबे अर्शे से कब्जा था जिस पर कई मकान निर्मित किए जा चुके थे। इस कब्जे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई गई थी, जबलपुर हाईकोर्ट ने अबैध कब्जा हटाने के निर्देश 2014 में जारी किए लेकिन प्रशासन अतिक्रमण नही हटा पाया। ऐसे में अब कोर्ट सख्त हुआ और सतना जिला प्रशासन से जबाब तलब किया, बेबस जिला प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए भारी पुलिस बल के साथ अबैध निर्माणों को जमीदोज कर दिया।

You May Also Like

More From Author