कोठी में विजयदशमी पर हुई रावण की पूजा

सतना। जिले में एक जगह ऐसी भी है जहां हर विजयदशमी के अवसर पर रावण की पूजा की जाती है। बता दें कि जहां एक ओर देश भर में विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है तो वहीं मध्यप्रदेश के सतना जिले के कोठी क्षेत्र में परम्परा को आगे बढ़ाते हुए स्वयं को रावण कुल का कहने वाले निवासी विजयदशमी पर रावण की पूजा करते हैं।

  • बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयदशमी
  • स्वयं को रावण कुल का बताते हैं रमेश मिश्रा
  • बुराई को जलाएं, अच्छाई की पूजा करेंः मिश्रा
  • धूमधाम से की गई रावण की पूजा

विगत बर्षो की भांति आज विजयदशमी के दिन सतना जिले के नगरपरिषद कोठी में परम्परागत तरीके से रावण कुल का कहने वाले रमेश मिश्रा ने ढोल नगाड़ों सहित लोगों की उपस्थित में रावण की पूजा अर्चना की।

You May Also Like

More From Author