कोठी में स्वच्छता अभियान कहां तक सफल, तस्वीरें गवाह

सतना। सतना जिले के कोठी में कैमरा24 टीम द्वारा स्वच्छता अभियान की हकीकत को जाना गया, जिसमें कोठी नगर परिषद की पोल खोल तस्वीर तथा जनता की जुवानी स्वच्छता मिशन के झूठे दावे की कहानी सामने आई। कैमरा24 टीम ने निरीक्षण के दौरान कई वोर्डों में गंदगी देखी, जहंा ना ही नाली थी ना ही अच्छी सड़क बल्कि कई जगहों पर पानी भरा पाया गया जिसके कारण कीचड़ और गंदगी देखी गई। लोगों ने बताया कि नगर में जहां कचरा वाहन नहीं घूमता तो वहीं यादि नालियों से कचरा निकाला जाता है तो उसे 10 से 15 दिनों तक उठाया ही नहीं जाता।

एक ओर सरकार जहां स्वच्छता अभियान को लेकर नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने बड़ी मात्रा में पैसे खर्च कर रही है तो वहीं सतना जिले के कोठी में नगर परिषद के जिम्मेदार लापरवाही बरतते देखे जा रहे हैं। स्वच्छता अभियान मामले में जब नगर परिषद कोठी सीएमओ संजय सिंह तथा नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कोरी से स्वच्छता के संबंध में जानकारी ली गई तो बताया गया कि नगर में 70 प्रतिशत स्वच्छता मिशन में सुधार है, जबकि शौचालयों का लक्ष्य पूरा हो चुका है। हालांकि कोठी में स्वच्छता अभियान कहां तक सफल हैं और लोग नगर परिषद के कार्य से कितने खुश हैं, यह तस्वीरों में देखा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author