अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ा कोठी स्वास्थ्य केंद्र, जिम्मेदार सो रहे गहरी नींद ?

कोठी। सतना जिले का कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों डॉक्टर्स व स्टाफ की मनमानी की भेंट चढ़ा हुआ है। जहाँ एक ओर भीषण गर्मी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी जहां जब डॉक्टर मौजूद रहते हैं तो दवाई वितरण करने के लिए कर्मचारी छुट्टी पर रहते हैं जिसके कारण शासन की सुविधा का मरीजों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जनरेटर रखे होने के बाद भी उपयोग में नहीं लिया जा रहा है जिसके बाद बिजली के आभाव में भी कई कार्य प्रभावित हो जाते हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई दवाई एक्सपायरी डेट की भी रखी है जो कि मरीजों को भी दे दी जाती है जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दूसरी ओर सरकारी दवाई नहीं मिलने के कारण मरीजों को शासकीय डाॅक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाई खरीदने के लिए पर्ची लिख दी जाती है जिसमें भी डाॅक्टर तथा मेडिकल स्टोर की मिली भगत की ओर इशारा देखा जा सकता है।

You May Also Like

More From Author