कोठी नगर परिषद का गजब कारनामा, नाली खोदी पर सुरक्षा नहीं

सतना। सतना जिले के कोठी नगर परिषद द्वारा जो काम बारिश के पहले कराए जाने चाहिए थ्ज्ञे वह बारिश के मौसम में पूरे किए जा रहे हैं। बीते दिनों जब नगर परिषद सहित कोठी तहसील में पहली बारिश से जलभराव हुआ तो तहसीलदार सहित कर्मचारी अतिरिक्त सीढ़ी लगाकर कार्यालय से बाहर निकले थे उसके बाद नगर परिषद द्वारा तहसील के पास से झाली चौराहा तक लगभग 14 फिट गहरी नाली खोद कर छोड़ दी गई जिसमें एक युवक के गिरने पर हड़कंप मच गया।

युवक अपने घर जा रहा था तभी अचानक नाली में पैर फिसलने से वह गंभीर रूप  से घायल हो गया जिसे कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालांकि इससे पहले भी गोवंश गिर चुके हैं लेकिन खोदी गई गहरी नाली के कारण कोई दुर्घटना ना हो इसके इंतजाम नहीं किए गए।

You May Also Like

More From Author