कोठी में टिड्डी दल का प्रवेश, सीमा के बाहर भगाया

कोठी। सतना जिले के कोठी में टिड्डी दल (Tiddi Dal) के प्रवेश होते ही प्रशासन सर्तक दिखा। बता दें कि कोठी तहसील में टिड्डी दल का प्रवेश पन्ना जिले की ओर से हुआ जिसके बाद यह दल कोठी के लगभग 10 गांव से होते हुए बाहर चला गया।

  • पन्ना जिले की ओर से आया टिड्डी दल
  • टिड्डी दल के प्रवेश होते ही प्रशासन सर्तक दिखा
  • ग्रामीणों सहित कृषि विभाग की टीम ने दिखाई सजगता

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों सहित कृषि विभाग की टीम की सजगता के कारण टिड्डी दल को ठहरने का ठिकाना नहीं मिला और जहां टिड्डी दल ने रुकने की कोशिश वहां के लोगों ने मिलकर उन्हे भगाया जिसके बाद अब टिड्डी दल कोठी तहसील बाॅर्डर से बाहर निकल चुका है।

बता दें कि टिड्डी दल सबसे अधिक पेड़ पौधों सहित किसान की फस्ल को नुकसान पहुंचाता है जिसके कारण इस दल के प्रवेश होते ही लोगों की चिंताए बढ़ जाती है और टड्डी दल को भगाने का भरपूर प्रयास किया जाता है।

You May Also Like

More From Author