बारिश की कामना, मेंढक-मेंढकी की निकाली बारात

सिवनी। मध्य प्रदेश की जनता को बारिश ने इस महिने मायूस कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में कम बारिश हुई है जिसके बाद अब लोगों द्वारा टोटके का सहारा लिया जा रहार है। सिवनी जिले के लखनादौन अंतर्गत गणेशगंज ग्राम के लोगों द्वारा मूसलाधार बारिश के लिए मेंढक और मेंढकी को बांधकर बारात निकालने का टोटका अपनाया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से क्षेत्र में मूसलाधार बारिश होती है।

  • गणेशगंज ग्राम के लोगों द्वारा निकाली बारात
  • क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से नहीं हुई बारिश
  • इंद्रदेव को मनाने निकाली मेंढक-मेंढकी की बारात

बता दें कि लखनादौन तहसील क्षेत्र में लगभग 15 दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खिंच गई है, किसानों की फसल अब सूखने की कगार पर है जिससे परेशान किसान अब रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए टोना टोटके का सहारा ले रहे है।

You May Also Like

More From Author