पोषण आहार सही नहीं मिलने पर भुगतान ना होने का हवाले देते दिखे जिम्मेदार कर्मचारी

सिवनी जिले के घंसौर विकासखंड में कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त कराने के उद्देश्य से खोले गए पोषण पुनर्वास केंद्र के संचालन में भारी लापरवाही बरती जा रही है। जहां केंद्र में भर्ती बच्चे केवल दूध के भरोसे दिन काट रहे हैं तो दूसरी ओर वजन नापने वाली मशीन भी कई माहिनों से खराब पड़ी है। बच्चों को दी जाने वाली स्पेशल डाइट भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। स्पेशल डाइट विशेष तौर पर पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को दिए जाने के निर्देश हैं लेकिन घंसौर के इस केंद्र में भर्ती बच्चों को पोषण के रूप में दूध और दाल चावल ही दिया जाता है जिसके कारण कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है।


You May Also Like

More From Author